पाकिस्तान (इस्लामाबाद). पाकिस्तान में आम चुनाव होने के बाद मतगणना जारी है। वहां के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तारीख ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने यह दावा किया है कि भारी संख्या में लोगों ने उनके पक्ष में मतदान किया है। इस बार भी उनकी ही जीत तय है। इमरान खान इस समय जेल में है। चुनाव आयोग ने उनके सभी नामांकनों को खारिज कर दिया था, जिससे कि वह आम चुनाव में खड़े न हो पायें।
लोगों ने उनके पक्ष में किया मतदान
इमरान खान ने यह दावा किया की जीत उनकी ही होगी, क्योंकि लोगों ने अधिक संख्या में उनकी और मतदान किया है। उन्होंने यह बताया कि उनको कमजोर करने के लिए बहुत से तरीके अपनाए गए, लेकिन वह डेट रहें। बताया कि जिसका समय जब आता है तो उसको कोई भी नहीं हरा सकता है। इमरान ने मतगणना के रुझानों की एक नई तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी पार्टी आगे चल रही है अन्य सीटें उनके पीछे हैं।
नेशनल असेंबली पार्टी 154 सीट आगे
नेशनल असेंबली में टोटल सीटों की संख्या 336 है, जिनमें से 266 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिसमें 70 सीटें रिजर्वेशन में हैं। रिपोर्ट के अनुसार पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने यह दावा किया कि उनकी पार्टी नेशनल असेंबली पार्टी 154 सीट की बढ़त पर आगे चल रही है। उन्होंने यह जानकारी एक्स प्लेटफार्म पर साझा की है। उन्होंने कहा कि पीटीआई के जीत शानदार होगी। पीटीआई पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय कई मामलों के खिलाफ आदियाला जेल में बंद हैं।
चुनाव चिन्ह के प्रतिबंध होने पर भी निर्दलीय चुनाव लड़ा
पाकिस्तान में गुरुवार के दिन आम चुनाव के लिए मतदान कराया गया था। वोटिंग खत्म होने के बाद से मतगणना शुरू की गई थी। अभी ताजा रुझान सामने निकल कर आ रहे हैं। आज आधिकारिक नतीजे आने की उम्मीद है। शुरुआती रुझानों में पीटीआई आगे चल रही है। इस पार्टी ने चुनाव चिन्ह के प्रतिबंध होने पर भी निर्दलीय चुनाव लड़ा है।
सेना ने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी
चुनाव में आगे बढ़ने के साथ-साथ पीटीआई समर्थकों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। समर्थकों ने यह दावा किया कि यह उनकी पार्टी और इमरान खान की आम चुनाव में बड़ी जीत है। पाकिस्तान की सेना ने यह बताया कि यह चुनाव लोकतंत्र को मजबूत बनाएगा। सेना ने सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।
निर्दलीय समी उल्ला खान की हुई जीत
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शुक्रवार के दिन चुनाव नतीजे की घोषणा होने में किसी भी प्रकार की धांधली, हिंसा और मोबाइल इंटरनेट के जरिए आरोप न हों, इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सुबह के 3 बजे की गई, जिसमें उन्होंने यह बताया कि पीटीआई द्वारा समर्थित निर्दलीय समी उल्ला खान ने 18000 से अधिक वोट हासिल कर लिए हैं। जिसकी वजह से किबर पख्तूनख्वा विधानसभा की पीके-76 सीट पर उनकी जीत हुई है।
चुनाव की जानकारी के लिए एक पोर्टल हुआ लांच
पाकिस्तान में होने वाले इस आम चुनाव के लिए जानकारी को देने के लिए एक पोर्टल लांच कर दिया गया है। इस पोर्टल से चुनाव प्रक्रिया की स्थिति के बारे में सटीकता से जानकारी मिल सकेगी। चुनाव आयोग और पाकिस्तान की अंतरिम सरकार के अनुसार, पूरे देश में बहुत से चुनौतियों के बीच 26 करोड़ वॉलेट पेपरों का वितरण पूरा कर दिया गया है सुरक्षाकर्मियों के अनुसार चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करवाने का आदेश दिया गया है। यह आदेश जारी किया गया है अगर चुनाव प्रक्रिया के अनुसार लगाए गए ड्यूटी पर रक्षा कर्मियों में अगर लापरवाही होती है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।