NationalTop News

PM मोदी आज असम में 11600 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ, सार्वजनिक बैठक में लेंगे हिस्सा

11:30 की सुबह मोदी खानापारा के वेटरनरी कॉलेज के मैदान में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

PM Modi will inaugurate projects worth Rs 11600 crore in Assam today, will participate in a public meeting

असम (गुवाहाटी). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम के दौरे पर हैं। शनिवार के दिन मोदी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। आज वह 11:30 बजे खानापारा के वेटरनरी कॉलेज के मैदान में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। कई राज्य और केंद्रीय परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय असम की यात्रा पर शनिवार को गुवाहाटी पहुंच गए थे। गुलाबचंद कटारिया और सीएम हेमंत विश्व शर्मा ने पीएम मोदी की यात्रा का स्वागत और उनका सम्मान किया। आज पीएम मोदी के लिए गुवाहाटी में खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के स्वागत के लिए एक लाख मिट्टी के दीपक बनाकर जलाएंगे। पीएम राज्य कोर कमेटी से भी आज मुलाकात करेंगे। रविवार के दिन यानी कि आज मोदी 11600 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री शाम के लगभग 6:30 बजे उड़ीसा से गुवाहाटी स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे। यहां पर उनका राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मंत्री हेमंत विश्व शर्मा राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा स्वागत किया था। इसके बाद कोइनाधोरा राज्य अतिथि गृह के लिए रवाना हो गए थे। पीएम राज्य कोर कमेटी से भी आज मुलाकात कर पार्टी के मामलों पर विचार-विमर्श करेंगे। रविवार के दिन यानी कि आज मोदी 11600 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 11:30 की सुबह मोदी खानापारा के वेटरनरी कॉलेज के मैदान में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री इन परियोजनाओं की असम में आधारशिला रखेंगे:-

    • कामाख्या मंदिर गलियारा के लिए 498 करोड़ रुपए
    • गुवाहाटी में नए अड्डे के टर्मिनल से 6 लेन की सड़क के लिए 358 करोड़ रुपए
    • नेहरू स्टेडियम को फीफा मानको के अनुरूप उन्नयन के लिए 831 करोड़ रुपए
    • चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर बनाने के लिए 300 करोड़ रुपए
    • प्रधानमंत्री असोम माला सड़कों के दूसरे संस्करण की भी शुरुआत करेंगे। इस चरण में 43 नई सड़कों का और 38 कंक्रीट पुल का निर्माण होगा, जिसमें कुल लागत 344 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
    • गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एकीकृत नई इमारत की आधारशिला रखने के लिए पीएम मोदी 3250 करोड़ रुपए की लागत का निवेश करेंगे।
    • करीमगंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखेंगे, जिसमें कुल लागत 578 करोड़ रुपए है।
    • गुवाहाटी में 297 करोड़ रुपए का यूनिटी मॉल भी स्थापित करेंगे।
    • प्रधानमंत्री 1451 करोड़ रुपए की लागत से विकसित विश्वनाथ चार्याली से गोरखपुर तक नवनिर्मित 4 लेन सड़क और 592 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित डोलाबारी से जमुगुरी तक 1 और 4 लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे।
PM Modi will inaugurate projects worth Rs 11600 crore in Assam today, will participate in a public meeting
Back to top button