Home / Slider / राजस्थान : मरूधरा के रण में आज इन राजनीतिक दिग्गजों की सभा, चुनावी रिवाज बदलने का जता रहे भरोसा

राजस्थान : मरूधरा के रण में आज इन राजनीतिक दिग्गजों की सभा, चुनावी रिवाज बदलने का जता रहे भरोसा

जयपुर (राजस्थान). बीजेपी इस चुनाव में कमल का फूल और पीएम मोदी के चेहरे पर, चुनाव मैदान में है। वहीं, कांग्रेस सीएम गहलोत के चेहरे और योजनाओं के दम पर, चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही है। कांग्रेस को भरोसा है कि, राजस्थान में इस बार राज नहीं रिवाज बदलेगा, तो वहीं बीजेपी को राजस्थान की जनता पर पूरा भरोसा है कि, वो पहले जैसे ही 5-5 साल के राज का रिवाज बरकरार रखेगी।

चुनावी रिवाज बदलने का जता रहे भरोसा

राजस्थान में, जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। कांग्रेस जहां योजनाओं के दम पर फिर सरकार बनने का दावा कर रही है। वहीं, बीजेपी कांग्रेस के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर, राजस्थान में बदलाव का बिगुल फूंक रही है।

5-5 साल के राज का रिवाज बरकरार

बीजेपी इस चुनाव में, कमल का फूल और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव मैदान में है। वहीं, कांग्रेस सीएम गहलोत के चेहरे और योजनाओं के दम पर, चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही है। कांग्रेस गहलोत के नाम और काम पर ताल ठोक रही है। कांग्रेस को भरोसा है कि, राजस्थान में इस बार ‘राज’ नहीं ‘रिवाज’ बदलेगा, तो वहीं बीजेपी को राजस्थान की जनता पर पूरा भरोसा है कि, वो पहले जैसे ही 5-5 साल के राज का रिवाज बरकरार रखेगी।

फैसला तो 3 दिसंबर को होगा 

टिकट वितरण के बाद, दोनों पार्टियों को अंर्तकलह और बगावत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व को पूरा भरोसा है कि, बगावत का असर परिणामों पर नहीं पड़ेगा। दोनों दल राज और रिवाज के आसरे मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इसका फैसला तो 3 दिसंबर को होगा कि राजस्थान ने राज बदला या रिवाज बरकरार रखा। वहीं, रविवार को चुनावी सभाओं की शुरुआत सीएम अशोक गहलोत के जरिए नवलगढ़ में होगी। इसी के साथ यह सिलसिला पांच बजे तक तीन जनसभाओं तक चलेगा। इसके बाद पीएम, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई राजनीतिक दिग्गज आज चुनावी मैदान में जनता से रूबरू होंगे।

Check Also

69,000 Assistant Teacher Requirement : आरक्षण पीड़ितों ने उठाई मामले के निस्तारण की मांग

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े 19 हजार सीटों पर ...