Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

राज्यसभा चुनाव 2024 : BJP के 8वें उम्मीदवार संजय सेंठ ने दाखिल किया नामांकन

Rajya Sabha elections: BJP's 8th candidate Sanjay Seth filed nomination

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). भाजपा के 8वें प्रत्याशी ने चुनाव मैदान में अपना कदम रख दिया है। अब सपा में सेंध लगना निश्चित है। राज्यसभा उम्मीदवार संजय सेठ ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इसी दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहें।

बीजेपी के 8वें उम्मीदवार संजय सेठ ने दाखिल किया नामांकन

यूपी में होने वाले राज्यसभा चुनाव में आठवां प्रत्याशी भाजपा ने उतार दिया है। संजय सेठ ने आठवां प्रत्याशी बनकर नामांकन आज दाखिल कर दिया है। सहायता के आठवीं प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने की वजह से राजनीतिक सरगर्मियां जोरों-शोरों पर बढ़ गई हैं। भाजपा के 8वें प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के बाद से अब सपा विधायकों में सेंध लगना निश्चित हो गया है। भाजपा के पास 290 वोट हैं, उसको 7 प्रत्याशियों की जीत के लिए 261 मतों की आवश्यकता है।पार्टी के पास 29 वोट अतिरिक्त हैं। 1 प्रत्याशी के लिए 37.3 वोट चाहिए। 8वीं वोट के लिए 8 और वोट चाहिए। संजय सेंठ सपा में सेध लगाने का प्रयास करेंगे,क्योंकि वह सपा के पुराने नेता हैं।

भाजपा सपा में सेंध लगाने में कामयाब रह सकेगी

सपा विधायक पलवी पटेल ने पार्टी की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशियों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि हम पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों से वोट लेते हैं लेकिन उनकी उपस्थिति राज्यसभा के प्रत्याशियों में नहीं देखी गई है। उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशियों को वोट नहीं दिया जाना चाहिए। ऐसे में यह विचार लगाया जा रहे हैं कि अपने 8वें प्रत्याशी के लिए भाजपा सपा में सेंध लगाने में कामयाब रह सकेगी।

भाजपा के 7 प्रत्याशियों ने बुधवार को दाखिल किया नामांकन

भाजपा के सात प्रत्याशियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में राज्यसभा पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। पार्टी ने नवीन जैन, साधना सिंह, आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य और संगीता बलवंत बिंद को प्रत्याशी बनाया है।

Exit mobile version