National

Report : भारत में बढ़ी अमीरों की संख्या, 2023 की तुलना में 6% बढ़ोतरी, 2028 तक होगी इतनी

आने वाले 5 सालों में इसमें 50.1% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

नई दिल्ली (भारत). साल 2023 के आधार पर नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 6% अमीरों की संख्या बढ़कर 13,263 हो गई है।

2023 की तुलना में 6% बढ़ी

बुधवार को एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में रियल एस्टेट सलाहकार नाइट प्रैंक इंडिया ने द वेल्थ रिपोर्ट 2024 की जारी करते हुए यह बताया कि भारत में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या बढ़कर 6.1% बढ़कर 13,263 हो गई है, जबकि यह पिछले वर्ष 2023 में 12,495 थी। नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक शिशिर बैजल ने यह बताया कि धन सृजन के बदलाव वाले युग में भारत वैश्विक आर्थिक क्षेत्र में समृद्ध और बढ़ते अवसरों के प्रमाण के रूप में खड़ा हुआ है। देश में बेहद अमीरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। आने वाले 5 सालों में इसमें 50.1% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

2028 तक बढ़कर लगभग इतनी होगी

देश में बढ़ती समृद्धि के कारण अति उच्च नेटवर्क वाले व्यक्तियों की संख्या 2028 तक बढ़कर लगभग 20000 हो जाएगी। इसमें ऐसे व्यक्तियों को परिभाषित किया गया है, जिनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ डॉलर या उससे अधिक है।

Back to top button