Uttar Pradesh

RO-ARO भर्ती परीक्षा लीक : सरकार आरोपों की जांच कराएगी, आदेश किए गए जारी

इसके संबंध में अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक ने आदेश जारी कर दिया हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 11 फरवरी को आयोजित की गई परीक्षा समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा – 2023 से जुड़ी शिकायतों की जांच कराने का निर्णय ले लिया है।

सरकार आरोपी की जांच कराएगी,आदेश किए गए जारी

इसके संबंध में अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक ने आदेश जारी कर दिया हैं। समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा – 2023 की शुचिता व पारदर्शिता के उद्देश्य में निर्णय लेकर जारी किया गया है कि परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों का शासन स्तर पर परीक्षण कराया जाएगा। इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा इसकी शुचिता को प्रभावित करने वाले तथ्यों को संज्ञान में लाना चाहें तो वह अपना नाम तथा पूरा पता तथा साक्ष्यों सहित कार्मिक तथा नियुक्ति विभाग के E-MAIL I.D. – [email protected] पर 27 फरवरी 2024 तक उपलब्ध करा सकते हैं।

Back to top button