कोलकाता (पश्चिम बंगाल). संदेश खाली इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। इसी बीच बंगाल की भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने एक बार फिर से टीएमसी कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने यह कहा कि हमने राज्यपाल आनंद बोस को पूरी घटना का विवरण दे दिया है। उन्होंने यह बताया कि संदेश खाली में क्या हो रहा है। मैंने अपनी आप बीती भी सुनाई । इसे सुनकर गवर्नर साहब भी हैरत में पड़ गए कि यह कैसे हो सकता है। मेरे और मेरे नेताओं के साथ पुलिस द्वारा किया गया यह व्यवहार बहुत ही दुख दायक है। ऐसा लोकतंत्र में तो कभी नहीं हो सकता है।
TMC सरकार पर निशाना
क्षेत्र में लगाए गए धारा 144 को लेकर मजूमदार ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधकर हमला किया। मजूमदार ने बताया की धारा 144 से भाजपा नेताओं के लिए लागू हुआ है, क्योंकि टीएमसी के लिए एमएलए 50 लोगों को लेकर घूम रहे हैं। टीएमसी नेताओं के लिए धारा 144 नहीं लागू हुई है, धारा सिर्फ 144 भाजपा नेताओं और भाजपा विधायको तथा कार्यर्ताओं के लिए लागू हुई है। सीपीएम को भी संदेश खाली में जाने दिया गया है। उनके साथ कई वर्म पंथी भी नेता शामिल थे।