Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

शेयर मार्केट : बाजार में बड़ी गिरावट सेंसेक्स 801.7, निफ्टी 21550 से गिरा

Share Market: Big fall in the market, Sensex fell by 801.7, Nifty fell by 21550.

नई दिल्ली (भारत). मंगलवार के दिन शेयर बाजार जब सुबह खुला था तो जोरदार एक्शन दिखा रहा था। हरे निशान पर शेयर बाजार की शुरुआती हुई लेकिन लाल निशान पर जाकर बंद हो गया।

सेंसेक्स और निफ्टी इतने पर रहें

हप्ते के दूसरे कारोबारी दिन में सेंसेक्स 801 अंक के नीचे यानी की 71440 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 215 अंक गिरकर 21,522 के लेवल पर रुका। शेयर बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली एफएमसीजी, फार्मा और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली है।  सरकारी बैंकों के शेयरों में भी तगड़ी खरीदारी देखने को मिली। सोमवार को सेंसेक्स 1240 अंकों की बढ़त के साथ 71,941 के लेवल पर बंद हुआ था।

Share Market: Big fall in the market, Sensex fell by 801.7, Nifty fell by 21550.
Exit mobile version