Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

Share Market : रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार Sensex 61 अंक ऊपर Nifty 22,350 के पार

Share Market: Market closed at record level, Sensex up 61 points, Nifty crossed 22350.

नई दिल्ली (भारत). शनिवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई है। विशेष सत्र के दौरान सेंसेक्स 73,994.7 नया सर्वकालिक उच्च स्तर दर्जा प्राप्त करने के बाद 73,806.15 पर जाकर बंद हुआ। निफ़्टी 60.80 अंक यानी की 0.08% की बढ़त के साथ 22,378.40 पर जाकर बंद हुआ। कारोबारी वाले सत्र के दौरान 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 22,419.55 अंक की नई ऊंचाई पर जाकर पहुंचा। निफ्टी के 35 स्टॉक हरे निशान पर बंद होते हुए दिखे जबकि 14 लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी के एक स्टॉक में कोई भी परिवर्तन देखने को नहीं मिला।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

शनिवार के दिन कारोबारी सेशन के समय बाजार की बढ़त में सबसे अधिक योगदान टाटा स्टील का देखने को मिला। उसके बाद आईटीसी और टाटा मोटर्स के शेरों में बढ़त देखने को मिली। शनिवार कारोबारी के दौरान स्टील, हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जजोन और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप गेनर्स रहे। वहीं दूसरी ओर, महिद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजूकी, एनटीपीसी, सन फार्मास्युटिकल्स और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। व्यापक बाजार की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और निफ़्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमशः 0.74% और 0.69% की बढ़त दिखी।

Exit mobile version