National
Share Market : बाजार में बंपर उछाल में दिखी बिकवाली, Sensex 440 अंक बढ़ा Nifty 21853 के पार
शुक्रवार के कारोबारी दिन के दौरान निफ़्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं दूसरी और सेंसेक्स भी 73 427.59 सरकालिक शिखर पर पहुंचा।


नई दिल्ली (भारत). हफ्ते के आखिरी कारोबारी वाले दिन में शेयर बाजार में बंपर उछाल देखने के बाद बड़ी बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स ऊपर स्तरों में लगभग 1000 अंक गिरकर यानी की 0.1% की बढ़ोतरी के साथ 72,085.63 के लेवल पर बंद हुआ। निफ़्टी 156.3 यानी की 0.72 अंकों की मजबूती पकड़ने के साथ 21,853.80 स्तर पर बंद हुआ।
शुक्रवार शेयर शानदार
शुक्रवार का दिन शेयर बाजार के लिए शानदार साबित दिखा। बजट के अगले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुले और सेंसेक्स व निफ्टी ने मजबूती हासिल की। शुक्रवार के कारोबारी दिन के दौरान निफ़्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं दूसरी और सेंसेक्स भी 73 427.59 सरकालिक शिखर पर पहुंचा।
