National
Share Market : शेयर बाजार में दिखी मजबूती, Sensex 482 अंक उठा, Nifty 21700 के ऊपर
मंगलवार के दिन सेंसेक्स 482.70 यानी की 0.67% अंकों की बढ़त के साथ 7155.19 जाकर बंद हुआ। निफ्टी 127.21 यानि कि 0.59% अंको के साथ मजबूत होकर 21,743.25 लेवल के स्तर आर दखने को मिले।

नई दिल्ली (भारत). शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी वाले दिन अच्छी खरीदारी देखने को मिली है मंगलवार के दिन सेंसेक्स 482.70 यानी कि 0.67% अंकों की बढ़त के साथ 7155.19 जाकर बंद हुआ। निफ्टी 127.21 यानि कि 0.59% अंको के साथ मजबूत होकर 21,743.25 लेवल के स्तर पर देखने को मिले।
प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए
मंगलवार यानि कि आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। हफ्ते के दूसरे दिन कारोबारी बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। शेयर बाजार को वैश्विक संकेतों और हैवीवेट शेयरों में जबरदस्त खरीददारी से बाजार को सपोर्ट देखने को मिला। बाजार में सबसे ज्यादा मजबूती में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, आयल व गैस और फार्मा हेल्थ केयर सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली।