Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

Share Market : आज का बाजार पहुंचा नए स्तर पर, Sensex 1,200 अंक बढ़ा Nifty 23,000 के पास

Share Market: Today's market reached a new level, Sensex increased by 1,200 points, Nifty near 23,000.

नई दिल्ली (भारत). शेयर बाजार में बृहस्पतिवार के दिन शुरुआत तो सुस्ती देखी गई, मगर जबरदस्त उछाल भी आ गया। कारोबारी सत्र के बाद सेंसेक्स 1196.98 यानी की 1.61% अंको की बढ़त के साथ 75,418.04 के लेवल पर जाकर बंद हुआ। निफ़्टी 354.66 यानी की 1.57% अंको की बढ़त के साथ 22,967.65 के लेवल पर जाकर बंद हुआ।

आज का बाजार पहुंच नए स्तर पर

सेंसेक्स 75,499.91 हाई स्तर पर पहली बार जाकर पहुंचा है और निफ्टी 22,993.60 पर जाकर पहुंचा है। बृहस्पतिवार के कारोबारी सत्र के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में 1.50 ज्यादा अधिक की बढ़त बनाते हुए बंद हुए हैं।

Exit mobile version