Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

सीतापुर : ATM उखाड़ बदमाश ले गए 22 लाख

Sitapur: Miscreants uprooted ATM and took away Rs 22 lakh

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). सीतापुर जिले में लहरपुर की कोतवाली के क्षेत्र में बदमाशों ने एटीएम मशीन को ही उखाड़कर भाग गए। उसमें से सारा पैसा निकाल कर मशीन को खेत में फेंक दिया।

एटीएम उखाड़ बदमाश ले गए 22 लाख

यूपी के सीतापुर जिले में कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के व्यस्तम चौराहा मजाशाह के पास तंबौर मार्ग पर गोरिया प्रहलादपुर गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने उखाड़ लिया। उसमें से पैसा निकालकर मशीन को खेत में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार यह बताया गया है की तालगांव कोतवाली क्षेत्र के धोंधी गांव निवासी पुतान के खेत में यह मशीन पड़ी मिली है। एटीएम मशीन में 22 लाख 35 हजार 500 सौ रूपये थे, जो चोरों ने निकाल लिए हैं।

बदमाशों ने एटीएम के शटर को तोड़ा

सोमवार के दिन सुबह के समय में नमाज पढ़ने गए कुछ लोगों ने एटीएम मशीन को टूटा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस पर पहुंचा और वहां के पास की छानबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गई। बदमाशों ने एटीएम के शटर का ताला तोड़कर पूरे एटीएम को ही किसी वाहन पर लाद कर उठा ले गए। बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे हुए, सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला।

Exit mobile version