International

अमेरिका और जिंबॉब्वे के बीच हालात बने तनावपूर्ण, ये है वजह

विदेश विभाग के अनुसार हिरासत में ली गई हालिया घटना पिछले महीने जो प्रतिबंध लगाए गए थे, उसी से पहले की है। इस मामले का खुलासा अब हो पाया है।

अमेरिका (वाशिंगटन). अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया है कि उसके और जिंबॉब्वे के बीच संबंध तनावपूर्ण बन गए हैं। शुक्रवार को एक बयान जारी किया गया है। जिसके अनुसार जिंबॉब्वे के अधिकारियों ने अमेरिकी एजेंसी यूएसएआईडी के अधिकारियों को निर्वासित करने से पहले हिरासत में ले लिया है।

अमेरिका और जिंबॉब्वे के बीच हालात बने तनावपूर्ण

अमेरिका के जिंबॉब्वे के राष्ट्रपति इमर्शन मनांगाग्वा और प्रथम महिला तथा अनाधिकारियों पर भ्रष्टाचार और मानवाधिकार हनन में कथित संलिप्तता के पिछले हफ्ते उन पर आरोप लगाए गए हैं। विदेश विभाग के अनुसार हिरासत में ली गई हालिया घटना पिछले महीने जो प्रतिबंध लगाए गए थे, उसी से पहले की है। इस मामले का खुलासा अब हो पाया है।

ये है वजह

इस कार्रवाई के होने के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंध और भी खराब हो गए हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैत्री मिलन ने यह कहा कि जिंबॉब्वे के अधिकारियों ने यूएसएआईडी के अधिकारियों और ठेकेदारों को अचानक रूप से हिरासत में लेकर निर्वासित कर दिया है।

Back to top button