![](https://saffronfactor.com/wp-content/uploads/2024/02/Jayshankar-1.jpg)
![](https://saffronfactor.com/wp-content/uploads/2024/02/Jayshankar-1.jpg)
नई दिल्ली (भारत). स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से दिल्ली में मुलाकात कर बैठक की। इसके दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है।
स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री की जयशंकर से मुलाकात
स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस विदेश मंत्री एस जयशंकर से दिल्ली के स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात कर बैठक आयोजित की। बैठक करने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत में विदेश मंत्री जयशंकर ने यह बताया कि पिछले साल भारत और स्विट्जरलैंड मंत्री संधि के 75वें वर्ष के जश्न के बाद हमारे द्विपक्षीय संबंधों को ज्यादा मजबूत करने पर चर्चा की गई है। यूक्रेन में चल रहा युद्ध सहित क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक रूप से आदान-प्रदान प्रक्रिया पर बातचीत की गई।
![](https://saffronfactor.com/wp-content/uploads/2024/02/S-Jayshankar.jpg)