National

तमिलनाडु : त्रिची एयरपोर्ट पर 2.579 किलोग्राम पकड़ा गया 24 कैरेट सोना

तमिलनाडु : त्रिची एयरपोर्ट पर 2.579 किलोग्राम यानी कि 24 कैरेट सोना पकड़ा गया है। यह सोना जूसर के अंदर प्लाटों में छुपाकर लाया जा रहा था। इस सोने की कीमत 1.83 बताई जा रही है।

पकड़ा गया 24 कैरेट सोना

तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर एआईयू अधिकारियों के द्वारा जूसर/मिक्सर के अंदर लगी हुई प्लाटों में छुपा कर सोना लाया जा रहा था। पुलिस ने जिसको पकड़ लिया है। अधिकारियों ने 2.5 किलोग्राम यानी कि 24 कैरेट सोना पकड़ा है। इस सोने की कीमत 1.83 करोड़ रुपए होगी। यह सोना सामान को चेक करते समय पकड़ा गया है। यह सोना सामान के अंदर दुबई से डाल कर लाया जा रहा था। अब मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button