मनोरंजन

भुवन बाम की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ सीजन-2 का टीजर रिलीज

मुंबई (महाराष्ट्र). भुवन बाम की लोकप्रिय वेब सीरीज ताजा खबर के दूसरे सीज़न की घोषणा कर दी गई है। दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार करने में लगे हुए हैं। भुवन बाम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ताजा खबर के दूसरे सीजन का टीज़र जारी कर दिया है। इसका निर्देशन हिमांक गौर ने किया है।  फिलहाल अभी इस वेब सीरीज पर काम चल रहा है। दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि इसे जल्द ही रिलीज कर दिया जाने वाला है।

वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ सीजन-2 का टीजर रिलीज

वेब सीरीज ताजा खबर में वंसत गावड़े उर्फ वस्या की कहानी है। जिसका किरदार भुवन बम ने निभाया हुआ है। वह एक सुलभ शौचालय का प्रभारी बना हुआ है, जो अपनी मां से बहुत खूब प्यार करता है। एक चमत्कार होने के बाद से वस्या की जिंदगी बदल जाती है। इसी को लेकर सीरीज भी आगे बढ़ती जाती है। ताजा खबर के दूसरे सीज़न के टीजर की शुरुआत एक खबर से होती है, जिसमें यह बताया जाता है कि वसंत गावड़े की हत्या हो गई है।

Back to top button