तेलंगाना : पूर्व सांसद और अभिनेत्री विजयशांति कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। हैदराबाद में, शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में विजयशांति ने पार्टी की सदस्यता ली। हाल ही में विजयशांति ने भाजपा से इस्तीफा दिया था। वहीं कांग्रेस ने भी विजयशांति के पार्टी में शामिल होते ही, उन्हें अहम पद सौंप दिया है। कांग्रेस ने विजयशांति को प्रचार और योजना समिति का प्रमुख समन्वयक बनाया है।
हैदराबाद में 6 कारों से करीब 7.5 करोड़ रुपये जब्त
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच, हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को शहर के मोइनाबाद इलाके में 6 कारों से लगभग 7.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। पुलिस ने कहा कि, फ्लाइंग सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर कारों को रोका गया और इनमें नकदी पाई गई। हालांकि, अभी पुष्टि नहीं हुई कि, यह नकदी कहां से लाई गई थी या किसकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दल बदलते ही अभिनेत्री विजयाशांति ने बदले सुर, कहा- बीआरएस-भाजपा एक
चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं नेता बनीं अभिनेत्री विजयाशांति ने आरोप लगाया है कि, तेलंगाना में भाजपा और BRS आपस मिले हुए हैं। विजयाशांति ने शनिवार को कहा कि, भाजपा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को भ्रष्ट कहती रही है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे साफ है कि, BRS और भाजपा मिली हुई हैं। उन्होंने कहा, ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों ने कई नेताओं के खिलाफ तलाशी ली, लेकिन राव के खिलाफ नहीं। उन्होंने कहा कि, उन्हें उम्मीद थी कि- अन्य नेताओं की तरह ED-CBI केसीआर के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगी, लेकिन सबसे भ्रष्ट आदमी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। विजयाशांति ने 1998 में भाजपा के साथ राजनीतिक कॅरिअर की शुरुआत की, 2009 में अपनी पार्टी बनाई। 2009 में पार्टी का BRS में विलय कर दिया। BRS से सांसद रहीं। 2014 में वे कांग्रेस में शामिल हो गईं। 2020 में, वे भाजपा में आईं और अब फिर कांग्रेस में चली गई हैं।
तेलंगाना में 214 करोड़ नकद समेत 603 करोड़ की बरामदगी
तेलंगाना में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से, अब तक 214 करोड़ की नकदी, सोना, शराब, ड्रग्स समेत 603 करोड़ की सामग्री जब्त हुई है। मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक, 179 करोड़ का सोना, 96 करोड़ की शराब और 34 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ जब्त किए गए है। इसके अलावा, 78 करोड़ के अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
मप्र में 340 करोड़ की नकदी ड्रग्स, जेवर बरामद
मध्य प्रदेश चुनाव में, आचार संहिता के दौरान 340 करोड़ रुपये की नकदी, ड्रग्स और जेवरात बरामद किए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि, पिछले विधानसभा चुनाव से यह 4 गुना है। 2018 में 73 करोड़ रुपये की नकदी, शराब व सामान बरामद हुए थे। इस बार जब्त सामग्री में 40.18 करोड़ की नकदी, 66 करोड़ से अधिक की शराब, 17 करोड़ से अधिक के ड्रग्स, 93 करोड़ के सोना-चांदी के जेवरात और 124 करोड़ से ज्यादा की ऐसी वस्तुएं थीं, जिन्हें मतदाताओं के बीच मुफ्त बांटा जाना था।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए, भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया। इसमें पार्टी ने तेलंगाना में, अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, तो समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया है। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति वर्ष 4 मुफ्त गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया गया है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि, भाजपा बीआरएस सरकार द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए, उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति गठित करेगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा
तेलंगाना में, एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा ‘पीएम मोदी ने तय किया है कि, अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से होगा।’
‘कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है’
राजस्थान में, बोले असम सीएम हिमंता बिस्व सरमा- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा शोषण के मामले भी राजस्थान में ही हुए हैं। हर दिन कोई ना कोई घटना होती ही है। भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था है। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है।
बीआरएस को सता रहा हार का डर
कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा BRS पार्टी को हार का डर सता रहा है और इसके चलते वह अपने प्रचार में झूठ फैला रही है। हमारे घोषणा पत्र में कहा है कि, कांग्रेस की सरकार बनने पर 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
के कविता की बिगड़ी तबीयत
चुनाव प्रचार के दौरान BRS नेता के कविता की बिगड़ी तबीयत। पार्टी ने बताया कि, डिहाइड्रेशन की वजह से के कविता की तबीयत बिगड़ी और कुछ देर आराम के बाद, फिर से वह चुनाव प्रचार में जुट जाएंगी।
घर-घर जाकर पारंपरिक तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे ओवैसी
राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि, साल 2018 में कांग्रेस धोखे से सत्ता में आई। उन्होंने वादा किया था कि, 1.40 करोड़ महिलाओं को मोबाइल फोन देंगे। लेकिन बाद में, 40 लाख महिलाओं को देने की बात हुई और अंत में 15 अगस्त 2023 तक सिर्फ 17 लाख महिलाओं को मोबाइल फोन दिये गए। उज्जवला योजना के लिए, उन्होंने होर्डिंग लगाए लेकिन उन्हें ये भी बताना चाहिए कि, 500 रुपये में से 300 रुपये मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।
सीएम पिछड़ी जाति से होगा’, रैली में अमित शाह का एलान
भाजपा ने BRS सरकार पर धरानी पोर्टल और कलेश्वरम योजनाओं में घोटाले का आरोप लगाया है। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा BRS ने राज्य को जमकर लूटा है। धरानी घोटाला जमीन रिकॉर्ड घोटाला है। हम इसकी जांच कराएंगे साथ ही जमीन के असली मालिकों को जमीन सौंपी जाएगी। बांध सुरक्षा की रिपोर्ट से साफ है कि, कलेश्वरम का राज्य का डिजाइन गलत था। जावड़ेकर ने कहा कि, तेलंगाना में भाजपा को जीत मिलेगी और BRS तीसरे स्थान पर आएगी।