BREAKINGTop Newsदेश

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़: 2 आतंकी मरे, 5 सुरक्षाकर्मी घायल, कुलगाम में सर्च ऑपरेशन

श्रीनगर। देश के अभिन्न राज्य जम्मू-कश्मीर में इस समय विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। इसी बीच कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने घुसपैठ करते हुए हमला करने का प्रयास किया। जिसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने शनिवार से ही घेराबंदी करते हुए पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें फायरिंग के दौरान सुरक्षाबालों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है।

इस मुठभेड़ में 4 सुरक्षाबालों समेत 1 ट्रैफिक संचालित करने वाले अधिकारी एएसपी मुमताज़ अली को भी गोली छूकर निकल गई। सेना की ओर से पूरे कुलग्राम जिले में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिससे इन आतंकियों की सहायता करने वालों की भी जांच की जा रही है।

Back to top button