लोकसभा चुनाव तीसरा चरण: यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर अब तक 97 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा, 7 मई को वोटिंग
People have started filing their nominations for the third phase in Uttar Pradesh. So far, 97 candidates have filed nominations in 10 Lok Sabha constituencies for the third phase of voting in UP. 04 candidates in Lok Sabha constituency Sambhal, 06 in Hathras (SC), 02 in Agra (SC), 06 in Fatehpur Sikri, 09 in Firozabad, 02 in Mainpuri, 06 in Etah, 02 in Badaun, 05 in Aula and 10 in Bareilly. Has filed his nomination.
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 कुल सात चरण में पूरा कराने की घोषणा चुनाव आयोग कर चुका है। ऐसे में इसके पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से हो रही है। जबकि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए लोगों ने अपना अपना नामांकन करना शुरू कर दिया है। यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 10 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक 97 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सम्भल में 04, हाथरस (अ0जा0) में 06, आगरा (अ0जा0) में 02, फतेहपुर सीकरी में 06, फिरोजाबाद में 09, मैनपुरी में 02,एटा में 06, बदायूं में 02, ऑवला में 05 तथा बरेली में 10 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है।
तृतीय चरण में नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल
तृतीय चरण का मतदान 07 मई को होगा
उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नवदीप रिणवा की ओर से जारी एक बयाना में बताया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
12 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही अब तक 97 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। तृतीय चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए 18 अप्रैल को 52 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। इसके पहले 45 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में तृतीय चरण की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 18 अप्रैल को जिन प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें –
8-सम्भल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से परमेश्वर लाल, समाजवादी पार्टी से जियाउर रहमान, राष्ट्रीय कांग्रेस (जे0) पार्टी से प्रेमपाल सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी में तौफीक अहमद ने नामांकन पत्र भरा।
16-हाथरस (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से हेमबाबू धनगर, संयुक्त समाजवादी दल से हरीप्रकाश आर्य, मौलिक अधिकार पार्टी से राजेन्द्र कुमार, जय जवान किसान नवजवान संविधान पार्टी से बहादुर सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में राजपाल, दिनेश सांई ने नामांकन पत्र भरा।
18-आगरा (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी से सुरेश चन्द्र कर्दम, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से आराम सिंह ने नामांकन पत्र भरा।
19-फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से राजकुमार चाहर, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रामनाथ सिंह सिकरवार, प्राउटिस्ट ब्लाक इंडिया से गिर्राज सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में अर्जुन सिंह, केशव देव शर्मा, कल्लन ने नामांकन पत्र भरा।
20-फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय समानता दल से महेन्द्र सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से दिनेश सिंह, राष्ट्रीय उदय पार्टी से प्रेमदत्त, आदर्श जनता पार्टी से महेन्द्र सिंह, परिवर्तन समाज पार्टी से रश्मिकांत, लोकप्रिय राष्ट्रवादी पार्टी से रजनेश कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में राजवीर, नजरीन, कैलाश ने नामांकन पत्र भरा।
21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से शिव प्रसाद तथा वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से नन्दराम बागरी ने नामांकन पत्र भरा।
22-एटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद इरफान एडवोकेट, बहुजन मुक्ति पार्टी से कैलाश कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में दानवीर, अशोक कुमार, अमर सिंह, राजकुमार दिवाकर ने नामांकन पत्र भरा।
23-बदायूं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से मुस्लिम खां तथा निर्दलीय प्रत्याशी में राम प्रताप मौर्या ने नामांकन पत्र भरा।
24-ऑवला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से आबिद अली, भारतीय जनता पार्टी से धर्मेन्द्र कश्यप, बहुजन मुक्ति पार्टी से मक्खन लाल, वंचित समाज इंसाफ पार्टी से प्रेमपाल सागर तथा निर्दलीय प्रत्याशी में विवेक कुमार ने नामांकन पत्र भरा।
25-बरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से रवि कुमार, राष्ट्रीय समाज दल (आर0) यतेश कुमार सिंह, पीस पार्टी से इरशाद अली अंसारी तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में सुप्रिया ऐरन, आशीष गंगवार, वसीम मियां, महेन्द्र पाल, रमेश चन्द्र, अंकित गोयल, आयशा बी ने नामांकन पत्र भरा।
CEO Uttar Pradesh Focus on Error free Elections in UP
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तृतीय चरण की 10 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल, 2024 (शनिवार) को की जायेगी।
22 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। तृतीय चरण का मतदान 07 मई, 2024 (मंगलवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी।
राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित है।
नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनैतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी अंतिम तिथि 19 अप्रैल, 2024 को अपराह््न 03 बजे तक दाखिल करना होगा।