इस सप्ताह ओटीटी पर मचेगा धमाल, ये रिलीज होंगी क्राईम-थ्रिलर
मुंबई (महाराष्ट्र). ‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। जहां पर यह बहुत धमाल मचाने वाली है। ‘सायरन’ 11 अप्रैल को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह दर्शकों का मनोरंजन करेगी। ‘अदृश्य’ 11 अप्रैल को सोनी लिव पर रिलीज की जाएगी। जहां पर यह धमाल मचाने के लिए तैयार है। ‘ब्लड फ्री’ 10 अप्रैल को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। यहां पर यह खूब धमाल मचाने वाली है। हार्टब्रेक हाई सीजन 2 अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज की जाएगी। ‘एज द क्रो फाइल्स’ नेटफ्लिक्स पर 11 अप्रैल को रिलीज की जाएगी।
ये रिलीज होंगी क्राईम-थ्रिलर
‘अमर सिंह चमकीला’ 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स
‘सायरन’ 11 अप्रैल को disney+ हॉटस्टार
‘अदृश्य’ 11 अप्रैल को सोनी लिव
‘ब्लड फ्री’ 10 अप्रैल को disney+ हॉटस्टार
‘हार्टब्रेक हाई सीजन-2’ 11 अप्रैल अमेजॉन प्राइम
‘एज द क्रो फाइल्स’ नेटफ्लिक्स पर 11 अप्रैल