नई दिल्ली (भारत). प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को शपथ ग्रहण करने के बाद, आज सोमवार को साउथ ब्लॉक पहुंच चुके हैं। आज प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल की पहली बैठक होगी। यह माना जा रहा है कि उससे पहले मोदी की सरकार अपने सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालयों का बंटवारा भी करेगी। रविवार के दिन प्रधानमंत्री सहित 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण ली थी।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की आज कैबिनेट में पहली बैठक
प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर आज शाम 5 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक की विशेषता यह है कि इस कैबिनेट में तीन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर तथा एचडी कुमार स्वामी शामिल होंगे। इस मंत्र परिषद के अंतर्गत पांच महिला मंत्री शामिल की गई हैं, जिसमें निर्मला सीतारमण, अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, रक्षा खडसे, सावित्री ठाकुर, निमुबेन बंभानिया और अपना दल के सोनेलाल की संसद अनुप्रिया पटेल भी शामिल की गई है।