Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

टीवी कलाकार भारती सिंह ने अपने ट्रोलर्स को दिया धमाकेदार जवाब

TV actress Bharti Singh gave a befitting reply to her trolls

मुंबई (महाराष्ट्र). टीवी कलाकार भारती सिंह देश की जानी-मानी कामेडियन हैं। वे सभी लोगों के बीच में छाई हैं यह टीवी शो के अलावा अपने ब्लॉग के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ी हुई है हाल ही में भारती सिंह ने अपने नफरती लोगों को लेकर ब्लॉग के जरिए अपने विचार साझा किए थे।

भारती सिंह ने अपने ट्रोलर्स को दिया धमाकेदार जवाब

भारतीय सिंह ने बताया कि जब भी मैं अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हूं, तो कुछ लोग मेरे कमेंट में पांडा और गेंड्डी कहते हैं। उन्होंने बताया कि जब ऐसे लोग उनके बारे में इस तरह की बातें लिखते हैं, तो उनको किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि जब ऐसे लोग ऐसा लिखते हैं, तो यह पता चलता है कि उनकी सोच कैसी है और उनका व्यवहार कैसा है?

Exit mobile version