Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / यूपी में बड़ा रोड एक्सीडेंट गुजरात के तीन लोगों की मृत्यु, तीन घायल

यूपी में बड़ा रोड एक्सीडेंट गुजरात के तीन लोगों की मृत्यु, तीन घायल

उन्नाव (उप्र)। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुजरात के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक व्यक्ति और उसका बेटा शामिल हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, तीनों घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार लोग गुजरात के वापी थाना क्षेत्र के नवसारी के रहने वाले हैं।

वे कानपुर से लखनऊ जा रहे थे तभी अचलगंज थाना क्षेत्र के कनोडिया पेट्रोल पंप के पास उनकी कार को वाहन ने टक्कर मार दी।

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे : आधा दर्जन से अधिक TTI ने टिकट चेकिंग करके वसूले 2 करोड़ , रेलवे को मुनाफा

गोरखपुर/लखनऊ (उत्तर प्रदेश). पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार जब से ...