UP Board Result: हाई स्कूल और इंटर में सीतापुर के एक ही स्कूल से दोनों टॉपर
UP Board Results Announced at 2 pm on saturday by Education Board Headquarters. The result available on UP Board website https://upmsp.edu.in and NIC website https://upresults.nic.in will be released.
प्रयागराज. देश के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड का रिज़ल्ट आज दिन शनिवार को गया है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया गया है। जिसमें सीतापुर के एक ही स्कूल के दो बच्चे हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में टॉपर बने। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। प्राची ने दसवीं तो शुभम ने बारहवीं की परीक्षा में टॉप किया है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in और एन आई सी की वेबसाइट https://upresults.nic.in पर उपलब्ध रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस बार हाई स्कूल की परीक्षाएँ 12 दिनों तक 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
UP Board Result & Students
यूपी बोर्ड की परीक्षा में 3लाख 24 हजार 8 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी। जिसमें एक प्रमुख कारण नकल विरोधी अभियान भी था, जिसकी सख्ती के कारण अराजक तत्वों द्वारा नकल नहीं हो पाई थी। इस बार हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1लाख 39 हजार 022 परीक्षा छोड़ दिया।
हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जबकि इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।