Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / Congress के अलीगढ़ प्रत्याशी किए गए जिला बदर

Congress के अलीगढ़ प्रत्याशी किए गए जिला बदर

Aligarh जिला प्रशासन ने शांति का खतरा बताते हुए की कार्रवाई

 अलीगढ़। UP Assembly Election-2022 यूपी के अलीगढ़ जिला प्रशासन ने अलीगढ़ की सीट से कांग्रेस से हाल ही में घोषित किए गए उम्मीदवार सलमान इम्तियाज को क्षेत्र की शांति के लिए खतरा बताते हुए छह महीने के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने 13 जनवरी को जारी की गई सूची में सलमान इम्तियाज को अलीगढ़ विधानसभा सीट से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था। सलमान ने 20 जनवरी को ही इस सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज को नागरिकता संशोधन अधिनियम विरोधी आंदोलन के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में हिंसक वारदात के साथ अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल रहने के आरोप में की गई है। सलमान के खिलाफ वर्ष 2019 व 2020 में सीएए के विरोध के दौरान हत्या के प्रयास, सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान, सद्भाव बिगाड़ने सहित अन्य आरोपों में सिविल लाइन्स थाने में भादवि की विभिन्न धाराओं में छह मुकदमे दर्ज कराए गए थे।

प्रशासन ने कांग्रेस प्रत्याशी के घर पर चस्पा की नोटिस

अलीगढ़ जिला प्रशासन ने कार्रवाई के तहत कांग्रेस प्रत्याशी के घर पर यूपी गुंडा एक्ट के तहत एक नोटिस भी चस्पा करवा दी है। अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल से जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि सलमान इम्तियाज की विधानसभा चुनाव के दौरान उपस्थिति नगर क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था की दृष्टि से जनता के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे : आधा दर्जन से अधिक TTI ने टिकट चेकिंग करके वसूले 2 करोड़ , रेलवे को मुनाफा

गोरखपुर/लखनऊ (उत्तर प्रदेश). पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार जब से ...