Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

यूपी पुलिस भर्ती 2024 : योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला- पेपर लीक के चलते भर्ती परीक्षा रद्द

UP Police Recruitment 2024: Yogi government took a big decision - recruitment exam canceled due to paper leak

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 से 18 फरवरी तक आयोजित की गई पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 को निरस्त कर दिया है।

पेपर लीक के चलते भर्ती परीक्षा रद्द

यह अब भर्ती 6 माह के अंदर पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ दोबारा आयोजित कराई जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ और परीक्षा की सुचिता से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होना तय है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है।

दोषी पाए जाने खिलाफ कठोर कार्रवाई

शासन ने भारती बोर्ड को यह निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर पर लापरवाही की गई है। उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। शासन के अनुसार एसटीएफ से जांच करने का निर्णय लिया गया है। दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version