Home / Slider / उत्तराखंड : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पार्वती दास को दिलाई विधायक पद की शपथ

उत्तराखंड : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पार्वती दास को दिलाई विधायक पद की शपथ

उत्तराखंड (देहरादून). बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने, पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शनिवार को विधानसभा स्थित कार्यालय विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने, विधायक को शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे।

पार्वती दास 2405 मतों से जीती थीं

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2405 मतों से जीती थीं। बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते 5 सितंबर को मतदान हुआ था। स्व. पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद, यह सीट खाली हुई थी। जिसके बाद भाजपा ने, चंदन रामदास की पत्नी को ही चुनाव में उतारा था। चंदन रामदास की पत्नी के साथ ही उनके बेटे के भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने, चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास पर ही दांव खेला।

Check Also

69,000 Assistant Teacher Requirement : आरक्षण पीड़ितों ने उठाई मामले के निस्तारण की मांग

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े 19 हजार सीटों पर ...