Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

वेब सीरीज “हीरामंडी” बनी टॉपर, सीजन-2 का भी हुआ एलान

Web series "Heeramandi" became a topper, season 2 was also announced

मुंबई (महाराष्ट्र). वेब सीरीज हीरामंडी जब से रिलीज की गई है, तब से ही वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। निर्देशक संजय लीला भंसाली की यह वेब सीरीज हीरामंडी : द डायमंड बाजार 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी मिली है कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स में लगातार 5 हफ्तों से पाकिस्तान में पहले नंबर पर चल रही है।

हीरामंडी वेब सीरीज की पूरे 190 देशों में स्ट्रीम

रिपोर्ट के अनुसार यह सीरीज बांग्लादेश में भी टॉप नंबर पर आ गई है। हीरामंडी वेब सीरीज पूरे 190 देश में स्ट्रीम की जा रही है। इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मन सहगल, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा और सर्जिदा शेख ने अपने-अपने प्रमुख रोल अदा किए हैं। इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का भी ऐलान कर दिया गया है।

Exit mobile version