Site icon Saffron Factor : Live Breaking News, Today News

रेसलिंग : आईओए ने लिया बड़ा फैसला, कहा- ओलंपिक में पहलवानों को मिलेगा सहयोग

Wrestling: IOA took a big decision, said- Wrestlers will get support in Olympics

नई दिल्ली (भारत). भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से एक बड़ा बयान जारी करके यह बताया गया है। उसने कहा कि 6 देश के पहलवानों को सहायता देकर खेलने के लिए मदद प्रदान की जाएगी। इसी के साथ ही राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और भारतीय कुश्ती महासंघ की और से शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट की ट्रेनिंग के लिए, ज्यादा मदद करने के अनुरोध को भी स्वीकृत कर लिया गया है।

क्वालीफाई हो गए

6 भारतीय महिला पहलवान में महिला वर्ग में विनेश फोगाट, अंतिम पंघाल, अंशु मलिक, निशा दहिया और रितिक हड्डा तथा पुरुष वर्ग में अमन शेरावत पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हो गए हैं।

Exit mobile version