International

यमन : हूती लड़ाकों का हमला एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

यमन : विद्रोही संगठन ने हूती के लड़ाको ने राजधानी सना के पास में वैसे मुझे शहर के 1 घर को हमला कर उड़ा दिया है। इस परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई है।

परिवार के 9 लोगों की मौत

घटना के 1 दिन पहले घर के मालिक इब्राहिम अल-जालेई द्वारा किए गए हमले में 2 लड़ाको की मौत हो गई थी। इस घटना के बारे में पड़ोस के लोगों ने यह बताया है कि हमले में माता-पिता के साथ-साथ 7 बच्चों की मौत हो चुकी है। कई लोग मलवे के अंदर दब गए हैं, जिन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं।

Back to top button