अयोध्या पहुंच कर बोले सांसद चंद्रशेखर आजाद, राजनीति से धर्म का त्यागकर मुद्दों पर करें बात
अयोध्या (उत्तर प्रदेश). नगीना से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार के दिन अयोध्या पहुंचे। वहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि अयोध्या के लोगों ने बहुत बड़ा काम करके दिखाया है। उन्होंने देशभर के लोगों को एक बहुत बड़ा संदेश दिया है। उनके द्वारा यह संदेश दिया गया है कि धर्म को त्याग कर राजनीति करें तो इसमें बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। अब बुनियादी मुद्दों पर बात होना जरूरी है।
राजनीति से धर्म का त्यागकर मुद्दों पर करें बात
आजाद ने कहा कि अब रोजगार और महंगाई पर बात होनी चाहिए। धर्म आदमी का व्यक्तिगत अधिकार है। कोई किसी भी धर्म में आस्था रखें चाहे वह हिंदू हो, इस्लाम हो, इसाई हो, सिख हो या फिर जैन धर्म हो किसी को राजनीति में ना लाया जाए। इससे यह होगा कि जनता के मुद्दों पर बात हो पाएगी।
अर्ध-सैनिक बल मुद्दा संसद में उठाऊंगा
आजाद ने कहा कि अर्ध-सैनिक बल के मुद्दे को मैं संसद में उठाऊंगा। पुलिस और अर्धसैनिक बल बहुत ही बुरी स्थिति में आ गया है। मैं उनके लिए बहुत ही चिंतित हो गया हूं। इनसे 8 घंटे की ड्यूटी करवाई जाए। उनकी वेतन विसंगतियों को भी दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम सभी अच्छे लोग कूलर में बैठते हैं, तब वह गर्मी में खड़े रहते हैं और खूब पसीना बहाते हैं।
400 का नारा दिया 250 भी क्रॉस नहीं
यह लंगड़ी सरकार है यह कभी भी गिर सकती है। 400 का नारा दे रहे थे 250 भी क्रॉस नहीं कर पाए हैं। जनता जानती है कि यह सरकार कैसे बनाई गई है। हम अग्निवीर पर भी सवाल उठाएंगे। सब कुछ ठेकेदारी पर नहीं चलेगा। सरकार इस मुद्दे पर गंभीर हो तो बेहतर और अच्छा होगा। 4 साल की नौकरी कोई क्यों करेगा। अच्छा है कि सरकार मान जाए नीट परीक्षा को लेकर वरना दिल्ली में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा। हम बच्चों के साथ खड़े हैं, किसी के साथ भी धोखा नहीं होना चाहिए।