आंध्र प्रदेश (हैदराबाद). चिलकलुरिपेट के वरिपालेम डोनका में एक बस और पेपर लारी की टक्कर होने से 6 लोगों की मौत हो गई है। यह बस चिन्नागंजम से होते हुए हैदराबाद जा रही थी। दोनों वाहनों की टक्कर होने के कारण आग लग गई। इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज पास के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।