नई दिल्ली (भारत). चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए आज नई दिल्ली में बैठक आयोजित की गई। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक की गई। यह पीएम के आधिकारिक निवास पर आयोजित हुई। इस बैठक में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता सहित कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भी सम्मिलित हुए।
बैठक में 2 नामों पर लगी मोहर
बैठक आयोजित होने के बाद अभिरंजन चौधरी ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर यह सवाल उठाया है कि सरकार ने चुनाव आयुक्त के नाम पहले ही तैयार कर रखे थे। अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार के नाम पर आज मोहर लगाई गई है। जल्दी ही आधिकारिक रूप से नए चुनाव आयुक्त के नाम का ऐलान किया जा सकता है।
चुनाव आयुक्तों के 2 पद हुए खाली
पूर्व चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे रिटायरमेंट होने की वजह से सेवानिवृत्ति हो गए हैं। हाल ही में अरुण गोयल ने इस्तीफा दिया है। इसलिए चुनाव आयुक्तों के 2 पद खाली हो गए हैं। इन्हीं पदों पर नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज बैठक की गई।