Sports

Archery : भारतीय हरकुंवर सिंह तेजा ने जीता स्वर्ण पदक

भारत में आकर उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी की

नई दिल्ली (भारत). भारती कंपाउंड तीरंदाजी टीम के बनाए गए कोच जीवनजोत सिंह तेजा के बेटे हर कुमार सिंह तेजा ने कनाडा के लिए पैन अमेरिकन यूथ तीरंदाजी चैंपियनशिप में विश्व कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है।

भारतीय हरकुंवर सिंह तेजा ने जीता स्वर्ण पदक

अंतिम क्षणों में चल रहे द्रोणाचार्य अवार्ड से नाम काटे जाने के कारण वह पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला की नौकरी को छोड़कर परिवार के साथ कनाडा चले गए थे। 2020 में बेटे को तीरंदाजी सीखना शुरू किया था। भारत में आकर उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी की थी। हरकुंवर ने अंदर-15 कंपाउंड ओपन वर्ग के मुकाबले में 720 में से 682 का स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। फाइनल में हरकुंवर ने कोलंबिया के अल्मारियो फ्लोरेस जुआन एस्तेबान को 145-140 से हरा दिया।

Back to top button