तीरंदाजी विश्व कप : भारत को मिश्रित टीम स्पर्धा में प्राप्त हुआ रजत

खेल : एशियाई खेलों की रह चुकी चैंपियन ज्योति हालांकि दूसरे खेल में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाई हैं। उन्हें मिश्रित टीम स्पर्धा में प्रियांशु के साथ रजत पदक ही प्राप्त हुआ है। ज्योति और प्रियांशु की कंपाउंड मिश्रित की गई टीम फाइनल में अमेरिका की ओलिविया डीन और सायेर सुलिवान की जोड़ी से 155-153 से हार गई।
भारत को मिश्रित टीम स्पर्धा में प्राप्त हुआ रजत
यह मुकाबला जो हुआ श्रेष्ठ रैंकिंग की टीमों के बीच में हुआ था। पहले खेल के दौर में भारतीय टीम 40 में से 39 अंक लेकर आगे चल रही थी, लेकिन अगले दौर में ही ओलिविया डीन और सायेर सुलिवान की टीम ने स्कोर 76-76 कर दिया। उसके अगले दौर में अमेरिका की टीम ने 40 स्कोर कर दिया, तब भारत की टीम 39 ही स्कोर हासिल कर पाई। सूट ऑफ के लिए भारत की टीम को 40 के स्कोर की जरूरत पड़ी थी, लेकिन टीम 38 ही कर पाई। उसी जगह पर अमेरिका की टीम ने 39 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया।