National

असम : 2 समुदायों में झड़प के दौरान 17 आरोपी गिरफ्तार, 7 घायल , DGP बोले- आरोपियों को मिलेगी सख्त सजा

यह पूरा मामला गुरुवार रात देर का हुआ है जिसमें 2 समुदाय आपस में भिड़ गए थे।

असम (दिसपुर). झड़प होने के कारण खैरानी थाने में अपराधी मामला दर्ज कर लिया गया है। जीडीपी जीपी सिंह ने बताया कि असम पुलिस कानून तोड़ने या अव्यवस्थित आचरण में शामिल लोगों को किसी भी तरह से छोड़ेंगी नहीं, उन पर सख्त कानून कारवाई की जाएगी।

झड़प के दौरान 17 आरोपी गिरफ्तार

असम के पश्चिम कार्बी आंगलोग जिले में हुई झड़प के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करके हिंसा में शामिल 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रमुख का कहना है कि इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। झड़प में 7 लोग घायल हो गए हैं। यह पूरा मामला गुरुवार रात देर का हुआ है जिसमें 2 समुदाय आपस में भिड़ गए थे।

ये है पूरा मामला

रिपोर्ट के अनुसार जिले के खेरोनी और डोंगकामोकम इलाके में रहने वाले बिहार के हिंदी भाषी लोग काफी लंबे समय से व्यावसायिक चराई रिजर्व और ग्राम चराई रिजर्व में निपटान अधिकारों की मांग कर रहे थे। इन मांगों के कारण स्थानीय लोग नाराज थे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर स्वायत्त राज्य मांग समिति और कार्बी छात्र संघ सहित कई संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जब रात को देर में अपने घर की तरफ लौट रहे थे तो दोनों समुदायों के बीच आपस में झड़प हो गई थी।

आरोपियों को मिलेगी सख्त सजा

मामले में एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है उनकी हालत बहुत गंभीर है। पुलिस ने मां के ऊपर पहुंचकर स्थिति तो कंट्रोल में लिया। इलाके में तनाव अभी भी जारी है। डीजीपी सिंह ने एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया कि असम पुलिस कानून तोड़ने और अव्यवस्थित आचरण में शामिल होने के लिए किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी और जेल भेजा जाएगा।

150 कारतूस और 6 मैगजीन समेत अन्य आइटम बरामद

पुलिस ने जिले से 2 लोगों को पकड़ लिया है। इनके पास बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं, उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। 150 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं। इनके पास से पुलिस को एके सीरीज की राइफलों के साथ 150 कारतूस और 6 मैगजीन समेत अन्य आइटम बरामद किए गए हैं। मामले की जाँच की जा रही है।

Back to top button