अयोध्या : PM मोदी ने की मंदिर श्रमिकों पर फूलों की बरसात, परिश्रम को सराहा
प्रधानमंत्री ने मंदिर श्रमिकों का आभार जताया और उनकी प्रशंसा की, कार्यक्रम में शामिल सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कर उनसे मुलाकात की।


अयोध्या (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर संपन्न करने के बाद कुबेर तिल गए जहां पर उन्होंने भगवान शिव की आराधना कर पूजा समर्पित की।
श्रमिकों पर फूलों की बरसात
इसी मौके पर मंदिर निर्माण के श्रमिकों का आभार जताया उन्होंने कहा कि आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आप लोगों की वजह से यह मंदिर बन पाया है। उन्होंने मंदिर के श्रमिकों पर फूलों की बरसात कर उनके योगदान की प्रशंसा किया।
विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात
मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न करने के बाद अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि राम भगवान सबके हैं। इस आयोजन का शुभारंभ कर उनके लिए भव्य भारत की आधारशिला रखी गई है। इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात की।
प्रभु राम एक ऊर्जा
उन्होंने कहा कि प्रभु राम एक ऊर्जा के रूप में हैं। आज वह अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि उपस्थित होकर एक साथ मिलकर कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाया है।
