Sports

शतरंज टूर्नामेंट : फिरोजा के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे प्रगनानंदा

टोरंटो : भारत के स्टार खिलाड़ी आर प्रगनानंदा कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के दौर में अपने अभियान की शुरुआत फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के खिलाफ करने वाले हैं। वहीं, ऑल इंडियन मुकाबले में डी गुकेश और विदित गुजराती आमने-सामने मुकाबले में होंगे। गुकेश को शुरुआती हाफ के दौर में सफेद मोहरों से खेलते हुए फायदा उठाना जरूरी होगा। विदित के लिए मोहरों का रंग अधिक महत्वपूर्ण नहीं रखता है और वह अच्छी स्थिति का फायदा उठाने के लिए भी जाने जाते रहें हैं।

मुकाबला आयोजित होगा

2 सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले खिलाड़ियों फाबियानो कारुआना और हिकारू नाकामूरा के बीच ऑल अमेरिकी मुकाबला आयोजित होगा। दिन के एक अन्य मुकाबले के दौरान में निजात अबासोव की भिड़ंत रूस के इयान नेपोमनियाची से देखने को मिलेगी। प्रगनानंदा ने बताया यह रोमांचक होने वाला है। टाइम कंट्रोल का अर्थ है कि हमें घड़ी पर भी नजर बनाये रखनी होगी, क्योंकि शुरुआती 40 चाल तक समय में कोई इजाफा नहीं हो पायेगा।

Back to top button