BREAKINGदेश

तमिलनाडु : कस्टम अधिकारियों ने 876 किलो से अधिक मादक पदार्थ किया बरामद

इस मामले में उन्होंने सुल्तान नाम के एक व्यक्ति की तलाश जारी है।

नई दिल्ली (भारत). कस्टम अधिकारियों ने श्रीलंका में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है। तट के किनारे मछली पकड़ने वाले गांव की लगातार जांच की जा रही है। इस मामले में उनको सुल्तान नाम के एक व्यक्ति की तलाश जारी है।

100 किलो हाशीश भी बरामद

त्रिची सेंट्रल इंटेलिजेंस डिवीजन ने पुदुकोट्टई जिले के मिमिसल समुद्र तट के पास इराल पन्नई में कस्टम अधिकारियों ने छापेमारी की है। इसी के दौरान 876 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया गया है। इसकी कीमत 1.05 करोड़ रूपये है। इसी के दौरान ही 110 करोड़ रुपए की कीमत वाले 100 किलो हाशीश भी बरामद हुई है।

Back to top button