Sports

Davis Cup 2024 : रामकुमार का बयान- भारत स्वीडन को हरा देगा, ये है वजह

भारतीय टीम जब स्वीडन जाएगी तो उसकी निगाहें यूरोपीय टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने पर टिकी रहेंगी।

कर्नाटक (बेंगलुरु). रामकुमार रामनाथन ने अपने एक बयान मैया बताया कि अगर स्वीडन सितंबर में होने वाले डेविस कप के टेनिस मुकाबले को क्ले कोर्ट पर खेलने का फैसला कर लेता है, तो भारतीय टीम मेजबान टीम की चुनौती से निपटने में पूर्ण रूप से सक्षम हो जाएगी। भारतीय टीम जब स्वीडन जाएगी तो उसकी निगाहें यूरोपीय टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने पर टिकी रहेंगी। अभी तक दोनों के बीच में 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। रामनाथन ने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों को स्वीडन की टीम से परिचित होने का भी लाभ मिलेगा। हाल ही में हुए इस्लामाबाद प्लेऑफ में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर विश्व गुरु के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

रामकुमार का बयान- भारत स्वीडन को हरा देगा

कर्नाटक राज्य लाल टेनिस संघ द्वारा डेविस कप खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किए गए समारोह में रामकुमार ने यह बताया कि मुझे विश्वास है कि वे क्ले कोर्ट पर खेलेंगे। हम कुछ अविश्वसनीय खेल रहे हैं, जिसमें हमारे पास सुमित नागल शामिल है। मुझे लगता है कि वह उनके लिए काफी फिट हैं। उन्होंने बताया कि कोर्ट पर रैंकिंग मायने नहीं रखती है, बल्कि यह बात मायने रखती है कि हम उस दिन कितना अच्छा खेलते हैं। आपने देखा होगा कि डेविस कप में एसाम ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया था। इस समारोह में एन श्रीराम बालाजी, साकेत माइनेनी, निक्की पुनाचा और केएसएलटीए के संयुक्त सचिव सुनील यजमान भी उपस्थित रहें।

Back to top button