Delhi : मुख्यमंत्री केजरीवाल अरेस्ट, विपक्ष हुआ हमलावर
राहुल गांधी आज अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलकर कानूनी मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली (भारत). प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़ा हुआ मनी लांड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बृहस्पतिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल अरेस्ट
दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा केजरीवाल को किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा लेने से इनकार करने के बाद से कुछ घंटे के बाद परिवर्तन निदेशालय ने यह कार्यवाही की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से विपक्षीय दल भाजपा पर हमलावर हो गए हैं।
राहुल गांधी ने केजरीवाल के परिवार से की बातचीत
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी होने की वजह से विपक्षीय दल भाजपा पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार के दिन देर रात मुख्यमंत्री केजरीवाल के परिवार से भी बातचीत की। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनका समर्थन करेगी। राहुल गांधी आज अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलकर कानूनी मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।
विपक्ष हुआ हमलावर
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस गिरफ्तारी की निंदा करते हुए यह बताया कि भाजपा हर तरह से विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सच में जीत का भरोसा होता तो भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्षीय नेताओं को चुनाव से पहले निशाना नहीं बनाती।