दिल्ली शराब घोटाला : विशेष जज एमके नागपाल का तबादला, अब ये होंगी जज
अब जज कावेरी बावेजा मामले की सुनवाई करेंगी।
नई दिल्ली (भारत). शराब घोटाले की सुनवाई कर रहें विशेष जज एमके नागपाल का ट्रांसफर हो गया है। उनकी जगह अब जज कावेरी बावेजा मामले की सुनवाई करेंगी। इस पद को संभालने के पहले वह जिला न्यायाधीश सेंट्रल, टीएचसी के पद पर कार्य कर रही थी। इन्होंने 8 साल पहले एक उबर दुष्कर्म मामले में सुनवाई की थी, जिसको उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
एक उबर दुष्कर्म मामले में की थी सुनवाई
2015 में एक उबर ड्राइवर को 25 वर्ष की लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोपी पाया गया था। इस हाई-प्रोफाइल मामले की सुनवाई को कावेरी बावेजा ने किया था। इस मामले में पूरे देश को हिला कर रख दिया था।
दिल्ली शराब घोटाला
प्रवर्तन निदेशालय शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को आरोपी बना रही है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा राज्यसभा सांसद संजय सिंह इसी मामले के घोटाले के कारण जेल में बंद है।