NationalTop News

Delhi : PM मोदी करेंगे भारत टैक्स 2024 का करेंगे उद्घाटन, आज से 4 दिवसी सम्मेलन होगा शुरू, 100 से अधिक देश होंगे शामिल

भारत वैश्विक कपड़ा महाशक्ति के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि करेगा।

नई दिल्ली (भारत). सोमवार यानी कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत टैक्स 2024 का उद्घाटन करेंगे। यह दिल्ली के भारत मंडप में समारोह होगा देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक समारोह होगा। यह आयोजन सोमवार से लेकर बृहस्पतिवार तक किया जाएगा।

PM मोदी करेंगे भारत टैक्स 2024 का करेंगे उद्घाटन

पीएमओ कार्यालय की ओर से रविवार को एक जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री के 5F विजन से प्रेरणा लेते हुए इस कार्यक्रम में फाइबर फैब्रिक और फैशन फोकस के माध्यम से विदेशों तक एक एकीकृत फॉर्म है। यह पूरे कपड़ा मूल्य श्रृंखला को कवर करता है। सोमवार को सुबह 10:30 बजे क्रम शुरू किया जाएगा। इस समारोह में भारत टैक्स कपड़ा क्षेत्र में भारत की शक्ति का प्रदर्शन करेगा। भारत वैश्विक कपड़ा महाशक्ति के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि करेगा।

भारत के विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में मिलेगा नया कदम

इस 4 दिवसीय होने वाले कार्यक्रम में 65 से अधिक ज्ञान सत्र आयोजित होंगे, जिसमें 100 से अधिक वैश्विक पैनलिस्ट इस क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। विविध विषयों पर फैशन प्रस्तुतियां आयोजित होगी। यह समझ में 100 से अधिक देश शामिल होंगे। जिसमें कपड़ा छात्रों, बनकरो, कारीगर और कपड़ा श्रमिकों के अलावा नीति निर्माता और वैश्विक सीईओ शामिल होंगे। इस आयोजन के अंतर्गत 50 से अधिक घोषणाओं और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इस समारोह के अंतर्गत प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की दिशा में नया कदम मिलेगा।

Back to top button