Entertainment

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का आज जारी होगा ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज

इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

मुंबई (महाराष्ट्र). अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का ट्रेलर आज रिलीज हो जाएगा। इससे पहले अजय देवगन ने फिल्म का नया टीजर वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अमित शर्मा ने संभाली हुई है। फिल्म मैदान वर्ष 1952 से लेकर 1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग पर आधारित की गई है। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।

‘मैदान’ का आज जारी होगा ट्रेलर

इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। आज साझा किए गए एक वीडियो में अजय देवगन का दमदार लुक में नजर आ रहें हैं। उन्होंने ट्रेलर लॉन्च होने का समय भी बताया है। आज बृहस्पतिवार के दिन 3 बजे रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव मुख्य भूमिकाओं में शामिल है।

इस दिन होगी रिलीज

फिल्म मैदान का निर्माण बोनी कपूर और जी स्टूडियोज के द्वारा हो रहा है। इस फिल्म का ऐलान 2018 में किया गया था। 4 साल के लंबे वक्त के बाद यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Back to top button