Top NewsUttar Pradesh

लोक सभा चुनाव 2024 : मतदान का लक्ष्य होगा 70 फ़ीसदी, मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

प्रदेश भर में वर्ष 2019 में 59.11% तक मतदान हुआ था

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). मुख्य निर्वाचन के अधिकारी नवदीप रिणवा ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता जगरोटो कार्यक्रम संचालित करके 70 फ़ीसदी से अधिक मतदान करने का लक्ष्य बनाया है। सीईओ ने बृहस्पतिवार को ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी थी।

मतदाता जागरूकता के प्रयास करने के निर्देश

प्रदेश स्तर की कमेटी की बैठक में नवदीप रिणवा न बताया कि प्रदेश भर में वर्ष 2019 में 59.11% तक मतदान हुआ था, लेकिन इस बार आने वाले लोकसभा चुनाव में 70 फ़ीसदी से अधिक मतदान करने का लक्ष्य बनकर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को अपनी वेबसाइट व पोर्टल पर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन , वीडियो , संदेश प्रदर्शित करने के लिए निर्देश दे दिए हैं। गैस एजेंसियों , पेट्रोल पंप और राशन की दुकानों के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता के प्रयास करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान

रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट पर बस स्टेशनों पर अनाउंसमेंट तरीके के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार किया जाना चाहिए। संस्कृत विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा और नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली प्रदर्शन के द्वारा मतदाता जागरूकता चलने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग को प्रत्येक स्कूल व कॉलेज में निर्वाचन साक्षरता क्लब को शुरू करने के लिए बताया है।

Back to top button