फास्ट मेमू स्पेशल ट्रेन सेवा 20 अप्रैल तक शुरू, वाराणसी से वाया अयोध्या लखनऊ तक होगा संचालन

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). वाराणसी से अयोध्या के रास्ते से होते हुए लखनऊ तक फास्ट मेमू ट्रेन सेवा 20 अप्रैल तक शुरू कर दी गई है। यह फास्ट में मेमू ट्रेन 20 अप्रैल तक रोजाना चलेगी।
मेमू स्पेशल ट्रेन के रवाना होने का कार्यक्रम
मेमू स्पेशल 04217 वाराणसी से सुबह 6:25 मिनट पर रवाना होगी 6:44 बाबतपुर पहुंच जाएगी। इसके बाद 7:18 जौनपुर जंक्शन जाएगी। इसके बाद 7:48 शाहगंज पहुंचेगी, इसके बाद 8:22 मिनट पर अकबरपुर पहुंचेगी, इसके बाद 9:02 अयोध्या धाम पहुंचेगी, इसके बाद 9:45 रुदौली पहुंचेगी, 10:13 मिनट पर दरियाबाद पहुंचेगी, 11:02 की से होते हुए लखनऊ 11:45 पहुंच जाएगी।
मेमू स्पेशल ट्रेन के वापस होने का कार्यक्रम
वापसी में ट्रेन नंबर 04218 मेमू स्पेशल लखनऊ से शाम 4:30 बजे चलकर 5:18 बजे बाराबंकी पहुंचेगी, 5:52 बजे दरियाबाद पहुंचेगी, 6:11 बजे रुदौली पहुंचेगी, 6:41 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी, 7:25 बजे अकबरपुर पहुंचेगी, रात आठ बजे शाहगंज पहुंचेगी, 8:43 बजे जौनपुर जंक्शन पहुंचेगी, 9:20 बजे बाबतपुर और 9:50 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। यह गाड़ी वंदे भारत से महज 15 मिनट देर लेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस इतनी दूरी तय करने में 5:05 घंटे का समय तय करती है।