Technology

Google ने Gemini AI का नया अपडेट किया रिलीज, मिलेंगे ये बेहतर फीचर

जैमिनी की रिप्लाई को एडिट करने के लिए उसे हिस्से को सेलेक्ट या हाईलाइट करना होगा, जिसे आप एडिट या लंबा या डिलीट करना चाहते हैं।

नई दिल्ली (भारत). गूगल ने हाल ही में अपने जैमिनी एआई के लिए एक नया अपडेट रिलीज किया है। जैमिनी एआई गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबाट है। यह यूजर्स के सवालों का सटीकता से जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह नया अपडेट गूगल का चैट बात यूजर्स के रिप्लाई को दोबारा रिफाइन करके देगा।

यह नया फीचर वेब वर्जन के लिए हुआ लॉन्च

इस अपडेट में जैमिनी के यूजर्स किसी भी रिप्लाई को एडिट करवा सकते हैं और उसे पूरी तरह से हटा भी सकते हैं। यह नया फीचर फिलहाल जैमिनी के वेब वर्जन के लिए ही उपलब्ध हुआ है। एप वर्जन पर अभी रिलीज नहीं किया गया है।

जैमिनी रिप्लाई पर होगा यूजर्स का कंट्रोल

सरल भाषा में समझा जाए तो जैमिनी के रिप्लाई पर अब आपका कंट्रोल होगा। यह नया फीचर अभी केवल अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है। भविष्य में यह अन्य भाषाओं को भी सपोर्ट करने लगेगा। जैमिनी की रिप्लाई को एडिट करने के लिए उसे हिस्से को सेलेक्ट या हाईलाइट करना होगा, जिसे आप एडिट या लंबा या डिलीट करना चाहते हैं।

Back to top button