Top Newsदेश

PM मोदी के गुजरात में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 12 बच्चों समेत 2 शिक्षकों की डूबकर मृत्यु, 11 का इलाज जारी

गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कुल 14 लोगों के मृत्यु की सूचना की पुष्टि की है बकियों का इलाज अभी भी चल रहा है। नाव पर किसी भी बच्चे को लाइफ जैकेट नहीं दी गई थी, जिसकी वजह से नाव पलटने से सभी पानी में डूब गए।

वडोदरा (गुजरात)। पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में बीते दिन गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां वडोदरा जिले में एक नाव पलट जाने से 12 स्कूली बच्चों की जान चली गई। इस दौरान नाव पर सवार दो शिक्षकों की भी डूबने से मृत्यु हो गई। नाव के डूबने का कारण बैलेंस बिगड़कर पलट जाना बताया जा रहा है। जिससे ये भयंकर दुखद दुर्घटना हुई।

हालांकि उस नाव में मौजूद बाकी 11 बच्चे और 2 अन्य शिक्षकों को सकुशल बचा लिया गया है। जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। देर शाम तक गुजरात सरकार के गृह मंत्री हॉस्पिटल में मौजूद रहे साथ ही दुखी परिवारों को सांत्वना भी दी। गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कुल 14 लोगों के मृत्यु की सूचना की पुष्टि की है बकियों का इलाज अभी भी चल रहा है।

गुजरात राज्य में वडोदरा जिले के न्यू सनराइज़ स्कूल के बच्चों का टूर पर्यटन के लिए निकला था। जहां बीच नदी में पहुँचते ही सभी बच्चे सेलफ़ी लेने के लिए एक ही तरफ आ गए जिससे नाव का बैलेंस बिगड़ गया।

हालांकि इसमें एक बड़ी लापरवाही सरकारी तौर पर भी सामने आई जिसकी वजह से इसमें बच्चों की जान गई, क्योंकि नाव में सवार किसी भी बच्चे ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, वहीं बचकर निकले बच्चों ने बताया कि उन्हें लाइफ जैकेट नहीं दी गई थी। हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बयान किसी सरकारी अधिकारी द्वारा अथवा गृहमंत्री हर्ष संघवी द्वारा नहीं दिया गया है।

Search Operation in Vadodara River after Accident of Children's Boat
Search Operation in Vadodara River after Accident of Children’s Boat

 

 

Back to top button