InternationalNational
भारतीय नौसेना का P81 एयरक्राफ्ट पहुंचा जापान, इन विषयों पर होगी चर्चा

जापान (टोक्यो). भारत की नौसेना ने बताया है कि उनका पी81 एयरक्राफ्ट मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स के साथ द्विपक्षीय एंटी सबमरीन वॉरफेयर बातचीत करने के लिए जापान के अत्सुगी पहुंच चुका है। पी81 जेएमएसडीएफ के साथ समुद्री परीक्षण में हिस्सा लेने के साथ ही एसडडब्ल्यू के संचालन की योजना व्यवस्था बनाएगा।
भारतीय नौसेना का P81 एयरक्राफ्ट पहुंच जापान
भारतीय नौसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यह लिखकर बताया है कि भारतीय नौसेना पी81 एयरक्राफ्ट जेएमएसडीएफ के साथ युद्ध अभ्यास और अन्य विषय पर बातचीत के लिए अत्सुगी पहुंच गया है। अच्छा मंत्रालय नया बताया कि भारत और जापान रक्षा और सुरक्षा की साझेदारी के लिए द्विपक्षीय संबंधों का एक अभिन्न स्तंभ हैं।